खरगोनमुख्य खबरे
सीएमओ ने नाले निर्माण का निरीक्षण कर, मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
दिनेश गीते, सत्याग्रह लाइव, 05 जनवरी, 2024
भीकनगांव:- नवागत सीएमओ प्रकाश चित्ते ने गत दिवस बुधवार को नगर में 262 लाख रुपए से एसडीआरएफ अंतर्गत हो रहे नाले निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ चित्ते ने उपयंत्री सोनिका मंडलोई को ठेकेदार को गुणवत्तापुर्ण तथा समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए,साथ ही नगर के मुख्य मार्गो पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर परिषद के अमले को शीध्र कार्यवाही करने के लिए अवैध अतिक्रमण की जगहों को चिंहित करने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण के संबंध में दुकानदारों को स्वेच्छा से अपने अपने अतिक्रमण हटा लेने की आवश्यक समझाइश भी दी है।