इंदौरभोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
विजयवर्गीय के बयान पर बवाल, देपालपुर विधायक समर्थकों ने फूंका विजयवर्गीय का पुतला

इंदौर-देपालपुर कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान के बाद भाजपा समर्थकों द्वारा देपालपुर में विजयवर्गीय का पुतला जलाया गया है। समर्थकों का कहना है कि दो दिन पहले इंदौर भाजपा कार्यालय पर विधायकों का सम्मेलन था। जहां पर सभी विधायक मौजूद थे। कैलाश विजयवर्गीय ने विशाल पटेल के लिए मंच से कहा था कि इस चुनाव में मनोज पटेल जैसे विधायक भी जीत गए हैं। इसे तंज मानते हुए पटेल समर्थकों ने रविवार शाम को इंदौर के समीप देपालपुर विधानसभा में मनोज पटेल के कार्यालय के बाहर कैलाश विजवर्गीय का पुतला जला दिया। पुतला दहन का यह वीडियो इंदौर की सोशल मीडिया पर अचानक से वायरल हुआ और अब कैलाश विजयवर्गीय के बयान बाजी को लेकर विजयवर्गीय समर्थकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। आइए सुनते है विजयवर्गीय ने ऐसा क्या कहा था जिस पर देपालपुर विधायक मनोज पटेल समर्थक नाराज हुए।