मैरिज गार्डन से सोने चांदी के आभूषणों के बैग चुराने वाली सासी गैंग का शातिर आरोपी, पुलिस थाना लसूडिया की गिरफ्त में।

आरोपी से 04 लाख कीमत के सोने-चांदी के आभूषण बरामद।
● आरोपी शादी समारोह में मेंहमान बनकर होते है शामिल और देते है वारदात को अंजाम
● ग्राम कडिया पचोर जिला राजगढ़ से आरोपी आते थे इंदौर में वारदात करने।
इंदौर । पुलिस थाना लसूडिया क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों संगम प्राईड मैरिज गार्डन बायपास रोड इन्दौर पर शादी समारोह से सोने चांदी का आभूषण का बैग चोरी होने की बारदात घटित हुई थी। जिस पर से थाना लसुडिया पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस टीम को आरोपी के जिला राजगढ़ में होने की जानकारी मिलीं, इस पर थाना प्रभारी द्वारा टीम को जिला राजगढ भेजा गया ।
टीम द्वारा जिला राजगढ के बौरा थाना क्षेत्र में 04 दिन तक डेरा डाला गया तथा बडी ही सूझबूझ एवं तकनीक से आरोपी रितेश सिंह सासी उम्र 20 साल नि. ग्राम कडिया सासी पोस्ट पिपल्या तहसील नरसिंगढ जिला राजगढ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सोने का हार , एक माथे का टीका , एक चांदी का कंधोरा , नाक की नथली सोने की कीमत करीबन 4 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही मे थाना प्रभारी लसूडिया निरी. तारेश कुमार सोनी , सउनि मनोज हिरवे एवं सैनिक मनीष की सराहनीय भूमिका रही ।