विविध

ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में हुआ मध्य भारत का सबसे बड़ा क्रिसमस कार्निवल

· क्रिसमस कार्निवल में 12वीं कक्षा के 2000 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया

इंदौर, । इस साल क्रिसमस पर ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिजनेस (जीएसबी) एवं सॉफ्ट विज़न कॉलेज इंदौर ने सेंटा क्लॉज़ की भूमिका निभाई और बच्चों का करियर मार्गदर्शन कर उन्हें बेहतरीन क्रिसमस गिफ्ट दिया। सोमवार 25 दिसंबर 2023 को जीएसबी में आयोजित हुए इस मध्य भारत के सबसे बड़े क्रिसमस कार्निवल में इंदौर एवं इसके आसपास के क्षेत्र के 12वीं कक्षा के 2000 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन करना, भविष्य के विकल्पों के बारे में बताना और परीक्षा के तनाव को कम करने में उनकी मदद करना था। कार्निवल में काउंसलर्स ने छात्रों को उनके कौशल और रुचियों के अनुसार उपयुक्त कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा, कार्निवल में मनोरंजक गतिविधियों, संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट भोजन का भी आयोजन किया गया। छात्रों को तनावमुक्त रहकर आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के टिप्स दिए गए।

डीन तरुण शर्मा ने बताया, “कक्षा 12वी के छात्रों के लिए करियर हमेशा एक चिंता का कारण रहता है। उन्हें हमेशा उन लोगों की आवश्यकता होती है जो उन्हें पूरी तरह से उनका मार्गदर्शन कर सकें और उन्हें उनके भविष्य में क्या-क्या विकल्प हैं, उनकी समझ दे सकें। हमने जीएसबी में छात्रों को एक ऐसा मौका दिया है, जिससे उन्हें काउंसलर्स से मिलकर भविष्य में करियर के विकल्पों के बारे में जानकारी दी जा सके। ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में, उन्हें ए.आई., डेटा साइंस और बायोटेक्नोलॉजी जैसे नए क्षेत्रों को समझने का मौका मिला है। इसके साथ ही, एक तथ्य यह भी है कि कक्षा 12वी के छात्र हमेशा अपनी परीक्षाओं और परिणामों के बारे में चिंतित रहते हैं, यह चिंता कई बार तनाव में बदल जाती है और इसके कारण वे अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पाते। इससे बचाव के लिए, हमने उन्हें मनोरंजन और आनंद से भरी शाम दी और उन्हें खुद को परीक्षाओं के लिए तैयार होने का एक मौका दिया है।”

सॉफ्ट विज़न एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन श्री नीरज देसाई ने कहा, “12वीं की परीक्षा के बाद कैरियर के कई नए विकल्प विद्यार्थियों के लिए खुलते हैं। सही मार्गदर्शन और जानकारी नहीं रहने के कारण अक्सर प्रतिभा होने के बावजूद विद्यार्थी अपना मुकाम हासिल करने में पिछड़ जाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम बच्चों को बेहतर भविष्य की संभावनाओं से अवगत करा सकें। आज हुए इस सेमिनार में बच्चों ने करियर से जुड़े कई सवाल पूछे। अब छात्र बीएससी बीकॉम बीऐ जैसे परंपरागत कोर्स के अलावा नए कोर्स की तरफ जाने के लिए उत्सुक है। कम्यूटर, टेक्नोलॉजी के साथ साथ कई ऐसे कोर्स हैं जो कौशल पर आधारित हैं। जब कोई अपने शौक और पसंद की शिक्षा चुनता है तो उसके सफल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आज के क्रिसमस कार्निवल में मनोरंजन के साथ छात्रों को सही नसीहत भी मिली जिसका लाभ उन्हें भविष्य में होगा।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!