अहाते बंद के करवाने के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, जिम्मेदार मौन!

खरगोन से दिनेश गीते, सत्याग्रह लाइव
खरगोन जिले की कसरावद तहसील के कई इलाकों में अवैध शराब का परिवहन, संग्रहण तथा विक्रय जोर शोरों से हो रहा हैं, आप को बता दे की शाम होते ही ढाबों, किराना दुकानों पर मेखाने सजने लगते हैं, जहां पर आप को आबकारी विभाग के बिना भय के शराब बिक्री करते देखा जा सकता है, जब की मध्यप्रदेश में अहाते बंद होने के बावजूद ढाबों, किराना दुकानो पर अवैध रूप से देशी विदेशी शराब की बिक्री जोरों शोरों से हो रही है, जो प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। कसरावद तहसील के ग्राम खलबुजुर्ग की संगीता बाई,सलिता बाई ने पुलिस चौकी खलटका पर शिकायती आवेदन देकर बताया कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस से किराणा दुकानों, ढाबों पर अवैध देशी शराब बिक्री हो रही है जिससे हमारे लड़के बिगड़ रहे हैं, इस लिए शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाये नही तो आगे आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। अब देखना होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार आबकारी ओर पुलिस प्रशासन अपनी कुंभकरणीय नींद से जागकर क्या कारवाही करते हैं, या यह सिलसिला यूंही चलता रहेगा..!

