56वें संत सम्मेलन हेतु समितियां गठित
अखंड धाम पर गौरक्षा, सनातन धर्म के संवर्धनएवं संत सम्मेलन सार्थक बनाने की शपथ ली
बिजासन रोड स्थित प्राचीन आश्रम पर गौशाला एवं आश्रम के जीर्णोद्धार तथा 56वें संत सम्मेलन हेतु समितियां गठित
इंदौर । बिजासन रोड स्थित प्राचीन अखंड धाम आश्रम पर 27 दिसम्बर से 2 जनवरी तक होने वाले 56वें अ. भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन की तैयारियों के लिए आश्रम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप के सानिध्य में आज संतों एवं भक्तों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें संत सम्मेलन को दिव्यता के साथ मनाने, आश्रम की गौशाला एवं आश्रम के जीर्णोद्धार हेतु अनेक निर्णय लिए गए। महामंडलेश्वरजी ने सभी भक्तों को गौरक्षा, सनातन धर्म के संवर्धन एवं संत सम्मेलन को सार्थक बनाने की शपथ भी दिलाई।
आयोजन समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल, सचिन सांखला एवं भावेश दवे ने बताया कि बैठक में गोशाला एवं आश्रम के जीर्णोद्धार के लिए व्यवस्था समिति तथा संत सम्मेलन हेतु आयोजन समिति का गठन भी किया गया। इस मौके पर नवनीत शुक्ला, एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, अशोक चौहान, ठा. विजयसिंह परिहार, मोहनलाल सोनी, राजेश बिंजवे, अनंत सोनवणे, सीए विजय गोयनका, राजेश रामबाबू अग्रवाल, के.के. गोयल, विनय जैन, मुरलीधर धामानी, विजय शादीजा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संत सम्मेलन में हर संभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र मित्तल ने अपनी मातुश्री की स्मृति में आश्रम में एक कमरा बनवाने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में अमिताभ सिंघल, दिलीप गर्ग, पलकेश कछवाह सहित बड़ी संख्या में आश्रम से जुड़े श्रद्धालु शामिल हुए। संचालन हरि अग्रवाल ने किया और आभार माना भावेश दवे ने। संत सम्मेलन में देश के 40 से ज्यादा संत-महंत एवं विद्वान देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों से आएंगे। इस दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी विचार मंथन होगा।