खरगोन

विधायक झूमा सोलंकी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निकाला विशाल विजय जुलूस, जनता का माना आभार

आभार सभा में क्षेत्र वासियों का प्यार देखकर श्रीमति सोलंकी हुई भावुक

भीकनगांव/झिरनिया से दिनेश गीते

भीकनगांव विधानसभा मे लगातार तीसरी बात विजयश्री हासिल करने पर झिरनिया में विधायक झूमा सोलंकी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विशाल विजय जुलूस निकालकर कांग्रेस के पश्क्ष में मतदान कर विजयश्री दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार माना । जुलुस के तत्पश्चात संत श्री सेवालाल चौराहे पर आभार सभा को संबोधित करते समय जीत की खुशी में श्रीमति सोलंकी भावुक हो गयी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ओर जनता को संबोधित करते हुए श्रीमति सोलंकी ने कहा कि आप सब ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसकी में हमेशा ऋणी रहूंगी। साथ ही आप सबसे जो विकास के वादे किए हैं वह पूरे करने के हरसंभव प्रयास करूंगी। साथ ही आपके हर सुख दुख में हमेशा खड़ी रहूंगी । हम सब मिलकर प्रेम सद्भावना भाईचारे से क्षेत्र का विकास करेंगे। आप सब ने आज तक कांग्रेस को इतनी मजबूती से जिंदा रखा। श्री मति सोलंकी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप कांग्रेस की रीड की हड्डी हैं। मैं आशा करती हूं कि आप हमेशा भी इसी तरह आगे मेरा साथ देते रहेंगे और कांग्रेस के लिए सदैव तत्परता से खड़े रहेंगे। विधायक श्रीमति सोलंकी के संबोधन के बाद उनके पति डॉक्टर डी एस सिंह सोलंकी ने भी क्षेत्र की जनता को संबोधित किया तथा सबका आभार माना और कहा कि हम सब मिलकर विधायक जी के साथ में क्षेत्र में विकास करेंगे और कंधे से कंधे मिलाकर आपके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे । युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव ने भी सभी क्षेत्रवासियों का आभार मानते हुए विधायक श्रीमती सोलंकी के लिए दो पंक्तियां कहीं कि जहां हर सर झुक जाऐ वही मंदिर है,
जहां हर नदी समा जाऐ वही समंदर हैं।
जिंदगी की जंग में युद्ध तो बहुत है,
जो हर जंग जीत जाए वही सिकंदर है।।

विधायक झूमा सोलंकी के साथ उनकी बड़ी बहन शीला जवानसिंह पटेल, जिला कांग्रेस के गणपति परसाई मुकेश महाजन , भीकनगांव से ब्लॉक अध्यक्ष आत्माराम पटेल, सुरेंद्र सिंह, महेश वर्मा, डॉ रिसब पगराज,सकिल पलवान,सरवन नायक, राम सिंह पटेल, मुकेश घाटे,महेंद्र यादव, प्रवीण सिंह तोमर, जयंत परमार ,बलवीर सिंह भाटिया, जिला पंचायत सदस्य निर्मल लोहारे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील सिरसाटे जनपद सदस्य थाबू भाई घोड़ी बुजुर्ग, बबलू भाई खाम खेड़ा,बबलू भाई निहालदारी, राजेश भाई बिलखेड़ , भागचंद भाई गोरखपुर , देवी सिंह भाई काकोड़ा माल सिंह भाई दामखेड़ा, तत्पश्चात सरपंच लखन मंडलोई झिरनिया छगन नाना दामखेड़ा ,इड़ा भाई ध्सल गांव,ननु भाई अंबा डोचर , राजु भाई ढेरियां , शिव भाई मानी केरा, चमार भाई राजपुरा, रेवला भाई मांडवी, अनार सिंह चीरिया, हरदास भाई मूंडिया, सोमारिया पटेल गोरखपुर लखन भाई घोड़ी बुजुर्ग, सुनिल भाई मोरधर, गंगा राम भाई साका,विक्रम सिंह जामली, किशोर भाई टिंसिया राधे श्याम भाई खारवा , जग्गू भाई चैनपुर भाई राम भाई साई खेड़ा राजू भाई मारुगढ़ जामा भाई नरवट, अंबा लाल भाई निमसेठी, संतोष भाई भडलेन,कुंवर सिंह भाई कोठा बुजुर्ग जेल सिंह हरण कुंडिया वही पूर्व सरपंच धूम सिंह पटेल, विजेंद्र सिसोदिया, सीताराम डावर , वहारिया पटेल, ध्यान सिंह भाई रातलीपूरा ,धन सिंह भाई बड़ी, चंद्र सिंह पटेल गोविंद भाई राजपुरा ,पूनम भाई पुतला, रेवल भाई चीरिया, रुप सिंह नहालदरी, कपरसिंह, अकल सिंह, सोनार भाई,गना नार्वे ,अनार पटेल, सुखलाल भाई पिपरी सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मगन जाधव , सचिन रंधावा ,नारायण नायक, धर्म जायसवाल ,इंदर सिंह, राकेश लोहारे ,अंतर सिंह, चंद नायक, अशोक भाई, गोकहर सिंह भाई, योगेश यादव,गौतम नायक ,ज्योति राठौड़ ,अतुल अरोरा ,लालू जामलकर ,जाकिर खान ,राजू पटेल, भाया भाई, रमेश जायसवाल ,मुन्ना पटेल ,सत्तार खान, दरबार नायक, बद्री नायक, जाकिर खान ,शाहिद, कोमल सुराघे , अखिलेश राठौर, मंगल नायक , मीठा राम भाई बबलू सिसोदिया, बबूल भाई ,नान सिंह, सुजान सिंह, भाया भाई लोहरिया ,अरुण नायक, उमराव नायक, वासुदेव कोठड़ा ,सुरपाल पख्लिया संतोष करानिया, भुवान भाई कोठड़ा भुरू दादा टिंसिया, सीता राम भाई लखोंडी, आदि कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन कांग्रेस जिला महामंत्री  बसंत अग्रवाल ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!