जरूरतमंद परिवार की बिटिया के हाथ पीले करने आगे आई अग्रसेन महासभा

कानून की पढ़ाई कर चुके युवक-युवती के लिए समाजबंधुओं ने जुटाई सारी व्यवस्थाएं, गोधूलि बेला में हुई विदाई
इंदौर। अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था श्री अग्रसेन महासभा ने आज समाज के एक जरूरतमंद पिता की लाड़ली बेटी का विवाह धूमधाम से संपन्न करवाया। विवाह में शानदार रिसोर्ट, नास्ता, दोपहर का भोज, बैंडबाजे, घोड़ी, पंडित एवं विवाह की अन्य सभी रस्मों में लगने वाली सामग्री की व्यवस्था भी संस्था की ओर से की गई थी। दोनों पक्षों के करीब सवा सौ मेहमानों ने इस विवाह समारोह में शामिल होकर नवयुगल को जन्म जन्मांतर के इस नए रिश्ते पर शुभ आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे, वहीं सभी अतिथियों ने महासभा की इस पहल का खुले मन से स्वागत किया।
महासभा के अध्यक्ष जगदीश गोयल बाबाश्री एवं सचिव अखिलेश गोयल ने बताया कि गोम्मटगिरि में रहने वाले अग्रवाल परिवार की कानून की पढ़ाई में स्नातक उपाधि प्राप्त शिक्षित कन्या का विवाह बिचौली क्षेत्र के निवासी जैन परिवार के युवा के साथ तय हो चुका था, लेकिन वर-वधू पक्ष की आर्थिक स्थिति के कारण विवाह में विलंब हो रहा था। संयोगवश दूल्हा भी कानून की पढ़ाई में स्नातक उपाधि प्राप्त था अतः महासभा के वरिष्ठ सदस्य राम नारायण अग्रवाल को जब इस घटनाक्रम का पता चला तो उन्होंने संस्था के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री से संपर्क किया और मात्र आधे घंटे की मुलाकात में ही विवाह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। विवाह स्थल के लिए बाबाश्री रिसोर्ट की व्यवस्था स्वयं अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री की ओर से कर दी गई तो शेष व्यवस्थाओं में राम नारायण अग्रवाल एवं महासभा के अन्य सहयोगी भागीदार बने। आज सुबह दोनों पक्ष के मेहमान गार्डन पहुंचे तो गर्मागर्म नाश्ते एवं चाय के साथ उनका स्वागत हुआ। इसके बाद विवाह की सभी परंपरागत रस्में निभाई गई और दोपहर के भोजन एवं शाम को हाईटी के बाद गोधूलि बेला में यह विवाह संपन्न हो गया। इस मौके पर सीए एस.एन. गोयल, संयोजक अभय मित्तल, दीपचंद जैन, देवकीनंदन अग्रवाल सहित अनेक समाजबंधु मौजूद रहे। मेहमानों ने अपनी ओर से नवयुगल को गृहस्थी की गाड़ी चलाने योग्य अनेक उपहार भी भेंट किए। वैश्य एवं जैन समाज के अनेक बंधु भी इस मौके पर उपस्थित रहे।