बड़वानी
बड़वानी; तीन दिवसीय इंदल उत्सव मटली में 23 दिसम्बर से
बड़वानी
जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी, भोपाल एवं जिला प्रशासन बड़वानी की ओर से मटली (बड़वानी) में तीन दिवसीय इंदल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। भील जनजातीय इंदल पूजा के अवसर पर अकादमी द्वारा लोकनृत्यों पर आधारित कार्यक्रमों का तीन दिवसीय आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त कार्यक्रम में अकादमी को सहयोग हेतु एसडीएम राजपुर एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया है कि वे इंदल उत्सव कार्यक्रम आयोजन में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।