बड़वानीमुख्य खबरे
लक्ष्य टीम का राज्य स्तरीय एसेसमेंट जिला चिकित्सालय में हुआ
-असेसमेंट सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक चला

बड़वानी। जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में लक्ष्य का राज्य स्तरीय असेसमेंट हुआ। जिसमें टीम ने सब कुछ ठीक होना बताया। लेकिन कुछ जगह सुधार के निर्देष दिए गए। उन्होंने बताया कि ओटी लेबर रूम नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा तो और भी सुविधा सुचारू रूप से मिलने लगेगी। असेसमेंट शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक चला। इस असेसमेंट के पास होने पर नेशनल असेसमेंट होगा। यह असेसमेंट मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए एवं गुणवत्ता पूर्ण सेवाओं के लिए किया जाता है। इस दौरान ज्योति सिमलोट, गायनोकोलाजिसट प्रतिमा गोतम, मेटनल हेल्थ कॉरडीनेटर एवं सीएस डॉ. अनिता सिंगारे, गायनोकोलाजिसट नीलम कतिया, एमएच कॉरडीनेटर किरण दुबे, तीनो मेट्रन सहायक मैनेजर, लेबर रुम ओटी इंचार्ज एवं समस्त गायनोकोलॉजिस्ट एवं समस्त स्टाफ असिस्मेंट के वक्त मौजूद रहा।