आरोपी हैं आदतन अपराधी, जिसके विरुद्ध पूर्व से दर्ज है एक दर्जन से अधिक अपराध
√ “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले प्रकरण में फरार आरोपी को पुलिस थाना चंदन नगर ने अवैध जहरीली शराब के साथ किया गिरफ्तार।
√ आरोपी थाना चंदन नगर के अवैध मादक पदार्थ के मामले में चल रहा था फरार।
इंदौर – शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों की पतरासी कर, इनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना चंदन नगर टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना क्षैत्र में नशा बैचने, नशे का सेवन करने वालो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05/12/2023 को थाना चंदन नगर के अपराध क्रमांक 1344/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी सचिन तथा सुनील उर्फ भोलू को 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिनके द्वारा पूछताछ पर उक्त अवैध मादक पदार्थ विजय काला से खरीदना बताया था। आरोपी को गिरफ्तारी की सूचना लगते ही आरोपी विजय काला फरार हो गया था जिसकी तलाश चंदन नगर पुलिस के द्वारा की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07/12/2023 को फरार चल रहे आरोपी विजय काला निवासी रामानन्द नगर इंदौर को मुखबिर सूचना पर स्कीम 71 झोपड़पट्टी से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना चंदननगर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री इंद्रमणि पटेल, सउनि दीपेश गौराना, आरक्षक जोगेश लश्करी एवं सुनील सोनी द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से कार्रवाई कर सफलता हासिल की है