भाजपा कार्यालय पर मना विधानसभा चुनाव का विजय उत्सव

भाजपा कार्यालय पर मना विधानसभा चुनाव का विजय उत्सव
यह जीत जनता ,विकास , लाडली बहनों और भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा एवं संगठन की जीत है- श्री गौरव रणदिवे
भाजपा कार्यालय पर एक ही दिन मनी होली और दीपावली
इंदौर — इंदौर की सभी विधानसभाओं सहित मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर इंदौर स्थित भाजपा कार्यालय पर जोरो शोरो से विजय उत्सव मनाया गया ।
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी वही बीजेपी कार्यालय पर होली और दीपावली दोनों का दृश्य देखने को मिला कार्यालय पर लाल, गुलाबी और भगवा रंग के गुलाल से कार्यकर्ता एक दूसरे को रंगते नजर आए ,वहीं कार्यालय पर जीत की खुशी में जोरदार आतिशबाजी के साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर झूम कर कार्यकर्ताओ ने भाजपा की विजय का उत्सव मनाया।
नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और कहां की यह जीत इंदौर सहित प्रदेश की जनता की ,विकास और भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा संगठन की जीत है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है श्री रणदिवे ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने यह बता दिया है कि एमपी के मन में मोदी है श्री रणदिवे ने आगे कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव जी, केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव से कैलाश विजयवर्गीय, माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने पूर्ण शालीनता सौम्यता एवं पूर्ण शक्ति एवं कुशलता से अपने किए हुए काम के बल पर यह चुनाव लड़ा साथ ही लाडली बहनाओं का आशीर्वाद अभूतपूर्व रूप से पार्टी को मिला है इस ही कारण सभी मशीनों से कमल ही कमल निकला है यह विजय कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा का फल है।
इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चुनाव संचालन समिति के नगर संयोजक श्री बाबू सिंह रघुवंशी, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी साथ ही कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।