बड़वानीमुख्य खबरे

भव्य कलश यात्रा निकली, खाटू श्याम के रंग में रंगा दिखा अंजड

-श्री खाटू श्याम मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पर चार दिवसीय आयोजन का शुभारंभ।

बडवानी।
जिले के अंजड़ में बुधवार से नवमिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का चार दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ। बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण किया गया। कलश यात्रा में 101 माता बहने और बालिकाएं लाल चुनरी की साड़ी पहनकर अपने सर पर कलश धारण कर सम्मिलित हुई। इस दौरान पूरा नगर भगवान खाटू श्याम के रंग में रंग गया और पूरा नगर खाटूमय हो गया। कलश यात्रा का नगर भर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा और जलपान करवा कर भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा ठीकरी रोड स्थित श्री बालाजी हनुमान मंदिर से गाजे बाजे और ढोल के साथ आतिशाबजी करते हुए निकाली गई। जो नगर के अस्पताल चौक, धानमंडी चौक, सर्राफा बाजार से होते हुए दोपहर को नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची। इसके बाद आचार्य पंडित राघवेंद्र जोशी और उनकी विप्र मंडली की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचांग कर्म, जजमानों का मंडप प्रवेश, मण्डल स्थापना, अग्नि स्थापना का कर्म सम्पन्न करवाया गया तथा स्थापित होने वाली मूर्तियो का जलाधिवास, अन्नाधिवास (विविधवास) करवाने के साथ पंच कुंडीय महायज्ञ शुरू किया गया।

इन मूर्तियों की होगी स्थापना
नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में विद्वान पंडितों की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री खाटू श्याम, सालासर बालाजी, अंजनी माता, राम दरबार, कृष्ण दरबार, सालगरामजी, मोहनदास जी, पशुपतिनाथ महादेव, माता पार्वती जी, भगवान गणेश, कार्तिकेय और नंदीगण की पावन मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!