विविध
मालवांचल के संतो महंतो ने किया आंवले एवं विष्णु का पूजन

मालवांचल के संतो महंतो ने किया आंवले एवं विष्णु का पूजन
इंदौर । एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ परिसर में आंवला नवमी के उपलक्ष्य में आज बड़ी संख्या में मालवांचल से आए संतों-महंतों ने आंवले के वृक्ष का पूजन कर भगवान विष्णु से राष्ट्र में सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। मठ के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सानिध्य में इस अवसर पर ओंकारेश्वर, बड़वाह, काटकूट, ओखलेश्वर एवं उज्जैन सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए एक दर्जन से अधिक संतों- महंतों ने भी पूजा-अर्चना की। पंडित पवनदास महाराज ने बताया कि मठ परिसर का यह वृक्ष बरसो पुराना है। आज आंवला नवमी पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने यहां आकर वृक्ष एवं भगवान विष्णु की पूजा-आरती की और व्रत की कथा भी सुनी ।