स्वामी व्यासानंद महाराज चार दिवसीय प्रवचन माला में 23 नवम्बर से ‘विवेक चूड़ामणि ’ पर देंगे प्रवचन

बिजासन रोड स्थित प्राचीन अखंड धाम आश्रम पर आदि शंकराचार्य द्वारा रचित ग्रंथ से जुड़े विषयों पर होगी चर्चा
इंदौर, । विश्व स्तरीय संतमत सत्संग समिति हरिद्वार के संस्थापक एवं प्रख्यात संत स्वामी श्री व्यासानंद महाराज 23 नवम्बर से शुरू होने वाली चार दिवसीय प्रवचनमाला में ‘विवेक चूड़ामणि ’ धर्मग्रंथ पर आधारित प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।
सीए विजय गोयनका ने बताया कि स्वामीजी एयरपोर्ट रोड स्थित प्राचीन अखंडधाम आश्रम के सभागृह में शहर के प्रबुद्ध श्रोताओं को 23 से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन अलग-अलग विषयों पर अपने आशीर्वचन प्रदान करेंगे। उनके प्रवचनों का आधार विषय आदि शंकराचार्य द्वारा रचित ग्रंथ ‘विवेक चूड़ामणि ’ और उस पर आधारित ‘ आत्मज्ञान ही मुक्ति का उपाय है ’ विषय होगा। वे गुरुवार, 23 नवम्बर को सायं 4.30 बजे, 24 एवं 25 नवम्बर को सुबह 9 से 10.30 एवं संध्या को 4.30 से 6 बजे तक अपने सारगर्भित प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। रविवार 26 नवम्बर को सुबह 9 से 10.30 बजे तक समापन दिवस पर ‘विवेक चूड़ामणि ’ पर ही आधारित प्रवचन होंगे। स्वामी व्यासानंद महाराज इसके पूर्व पिछले वर्षों में जाल सभागृह में भी प्रवचनमाला को संबोधित कर चुके हैं। उनके आगमन की जोरदार तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।