बेटे और बहु के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे कमल नाथ

छिंदवाड़ा। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
Kamalnath And Nakulnath Cast Their Vote: इसी कड़ी में पीसीसी अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ ने भी अपने मताधिकारी का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अहूती दी। वोट देने के लिए कमल नाथ अपने पुत्र और छिंदवाड़ा से वर्तमान सांसद नकुल नाथ और पुत्रवधु प्रिया नाथ के साथ वोट डालने पहुंचे थे। वोट डालने के बाद बाद तीनों ने बाहर आकर अपना फोटो खिचवाया।