खरगोनमुख्य खबरे
मतदान से पहले आबकारी विभाग की टीम ने 14.50 लाख रुपये की अवैध मदिरा की जब्त

खरगोन से दिनेश गीते.
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 15 नवंबर को आबकारी विभाग की टीम ने खरगोन में मतदान दिवस के कुछ घंटो पहले ताबड़तोड़ कार्यवाही कर एक दिन में 527 लीटर अवैध शराब पकड़ी है। जब्त की गई मदिरा की मूल्य 14 लाख 50 हजार रुपये है। कसरावद, भगवानपुरा और बडवाह सहित खरगौन ग्रामीण में गठित विशेष दलों जिनका नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्वयं कर रहे थे, ने प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दिन भर कार्यवाही की है।
