चुनाव आए तो पानी आया इस हकीकत को समझना होगा – सत्यनारायण पटेल

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने कहा कि अब चुनाव आ गए हैं तो भाजपा के प्रत्याशी द्वारा नगर निगम के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जा रही है । वह अस्थाई है । यह सब कुछ केवल मतदान होने तक चलेगा । उसके बाद में वापस पहले जैसी स्थिति बन जाएगी । इस स्थिति को आपको समझाना पड़ेगा । इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही मतदान करना पड़ेगा ।
पटेल कल छोटी खजरानी में नुक्कड सभा को संबोधित कर रहे थे । इस सभा में नागरिकों के द्वारा उनके सामने यह हकीकत रखी गई कि हमारा क्षेत्र पानी की समस्या से पीड़ित रहा है । यहां पर नलों से पानी नहीं आता है । अब चुनाव आ गए हैं तो नल से पानी भी आने लगा है । पटेल ने कहा कि 20 साल से जो व्यक्ति आपके लिए कोई काम नहीं कर रहा है । वह व्यक्ति अब चुनाव के समय काम करके आपसे केवल और केवल आपका वोट लेना चाहता है । आप मुझे वोट दीजिए मैं आपकी समस्याओं का स्थाई समाधान करूंगा । आपके क्षेत्र का विकास करूंगा । आपके घर के नलों में हमेशा पर्याप्त पानी आने लगेगा । उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र की सारी समस्याओं के लिए भाजपा जिम्मेदार है । प्रदेश में भाजपा की सरकार है, शहर में भाजपा का सांसद है, आपके क्षेत्र में भाजपा का विधायक है और नगर निगम में भाजपा की परिषद है ।
पटेल ने कहा कि दुर्भाग्य की बात तो यह है कि इतना सब कुछ होने के बावजूद भाजपा लोगों की समस्याओं की जिम्मेदारी खुद लेने के लिए तैयार नहीं है ।
कांग्रेस प्रत्याशी सबसे पहले छोटी खजरानी सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर पहुंचे । जहां उन्होंने पूजा अर्चना की । यहां पर पूर्व पार्षद गणेश एस चौधरी ने पटेल को चुनरी उड़कर स्वागत किया । पटेल ने नया बसेरा सेठी नगर, नादिया नगर , कन्नू पटेल की चाल, जगजीवन राम नगर, सोमनाथ की चाल सहित अन्य क्षेत्रों में चुनाव जनसंपर्क किया ।
जनसंपर्क में दिनेश सिरसीवाल, आशीष मिश्रा, सतनारायण शर्मा, सुरेश शर्मा, डिंपल गहलोत, नीता मोर, महेंद्र पंचोली, महेश राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे ।