विविध

कॉलोनी की समस्या के लिए भाजपा जिम्मेदार – राजा मांधवानी

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा है कि क्षेत्र की हर कॉलोनी मोहल्ला और बस्ती समस्याओं से घिरे हुए हैं । इसके लिए पूरी तरह से भाजपा जिम्मेदार है भाजपा के प्रतिनिधि कोई काम नहीं करते हैं । केवल धर्म की बात करते हैं और झूठ बोलते हैं ।

मांधवानी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 72 के नेमी नगर, सिद्धार्थ नगर, इंद्रलोक काॅलोनी, मधुबन कॉलोनी व गांधी नगर में जनसंपर्क किया । इस जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों का प्यार, आशीर्वाद व समर्थन मिला। इस क्षेत्र में नागरिकों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी बताई गई ।

इस पर मांधवानी ने कहा कि मैं जिस भी क्षेत्र में जनसंपर्क करने के लिए जा रहा हूं उस क्षेत्र के नागरिक अपनी समस्या बता रहे हैं । इससे यह स्पष्ट है कि पिछले 20 सालों में क्षेत्र के भाजपा के प्रतिनिधियों के द्वारा कोई विकास का कार्य नहीं किया गया है । इन प्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण ही नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । मैं नागरिकों को इन सभी समस्याओं से निजात दिलाऊंगा । हर क्षेत्र के विकास के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य किया जाएगा । क्षेत्र के विकास का ब्लूप्रिंट में तैयार करवा रहा हूं । मेरा लक्ष्य है कि यह क्षेत्र पूरे प्रदेश में आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए ।

बंद का कमरा बैठक जारी

मांधवानी के द्वारा चुनाव की तैयारी को प्रगति देते हुए बंद कमरे में बैठक का सिलसिला जारी रखा गया है । लगातार बैठक हो रही है । हर वार्ड और बूथ स्तर की बैठक का आयोजन किया जा रहा है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!