पानी की समस्या का समाधान करने की योजना मेरे पास है – सत्यनारायण पटेल

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल आज जब जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे तो लोगों ने उन्हें पानी की समस्या बताई । इस पर पटेल ने तत्काल कहा कि इस समस्या का समाधान मेरे पास है आप मुझे चुनिए मैं आपको समाधान दूंगा ।
पटेल ने गुरुवार को छोटी खजरानी और उसके आसपास के क्षेत्र मे जनसंपर्क किया । वे सबसे पहले छोटी खजरानी सार्वजनिक प्राचीन पंचदेव मंदिर पहुंचे । जहां उन्होंने पूजा अर्चना की । यहां पर पूर्व पार्षद गणेश एस चौधरी ने पटेल को चुनरी उड़कर स्वागत किया । छोटी खजरानी में जावेद खान के साथ ही बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत कर समस्या बताइ । महिलाओं में कहा कि चुनाव आए हैं तो पानी आ रहा है । इस क्षेत्र में पानी की सबसे बड़ी समस्या है । वही ड्रेनेज भी एक समस्या बनी हुई है । कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक इसका निराकरण नहीं हो पाया है ।
पटेल ने नया बसेरा, सेठी नगर, नादिया नगर, कन्नू पटेल की चाल, जगजीवन राम नगर, सोमनाथ की चाल सहित अन्य क्षेत्रों में चुनाव जनसंपर्क किया ।
जनसंपर्क में दिनेश सिरसीवाल, आशीष मिश्रा, सतनारायण शर्मा, सुरेश शर्मा, डिंपल गहलोत, नीता मोर, महेंद्र पंचोली, महेश राठौर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे ।