अपराधियों का अड्डा बनने से बचाना नागरिकों की जिम्मेदारी – शुक्ला

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि इस क्षेत्र को अपराधियों का अड्डा बनने से बचाना नागरिकों की जिम्मेदारी है । इस जिम्मेदारी का निर्माण आपको अपने मतदान के माध्यम से करना है ।
अपने जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया गलत वोट इस क्षेत्र की स्थिति को बदल देगा । मैंने पिछले 5 साल के दौरान पूरे क्षेत्र में कहीं गुंडागर्दी नहीं होने दी । कहीं नशा नहीं बिकने दिया । कहीं शराब की नई दुकान नहीं खुलने दी । इस समय दूसरे क्षेत्र में रहने वाले अपराधी किस्म के लोगों की आवाजाही क्षेत्र में बढ़ गई है । इस बढ़ती हुई आवाजाही को आपका वोट ही रोक पाएगा ।
शुक्ला का जनसंर्पक आज वार्ड 10 में हुआ। मरीमाता चौराहा स्थित गणेश मंदिर मे दर्शन कर जनसंपर्क की शुरुआत हुई। श्री शुक्ला ने यहां से फ्रीगंज, जय हिंद नगर, सुभाष कॉलोनी, बदल का भट्टा, शिव दयाल का भट्टा, विशाल नगर, बाबू पराग का भट्टा , दुर्गा पटेल की चाल, छोटी कुमार खाड़ी, महेश यादव नगर, बाबुल पूरा सहित वार्ड के अन्य क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया। जहां उनका वार्ड वासियों ने जोरदार स्वागत किया। स्थानीय होने के कारण श्री शुक्ला की वार्ड वासियों से आत्मीयता पहले से है । ऐसे में उनके स्वागत में वार्ड के निवासियों ने कोई कमी नहीं रखी। जनसंपर्क के दौरान दीपू यादव, प्रवेश यादव, मनजीत सिंह टूटेजा, सौरभ मिश्रा, रीता डागरिया सहित बड़ी संख्या मैं कार्यकर्ता मौजूद थे।