विविध

कांग्रेस का चुनावी हिन्दू बनना पाखंड और दो मूंही राजनीति है। – श्री गोविंद मालू

इंदौर संभागीय मीडिया सेंटर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू ने किया पत्रकार वार्ता को संबोध

कांग्रेस का चुनावी हिन्दू बनना पाखंड और दो मूंही राजनीति है।
ये राम को ’’काल्पनिक’’ मानने वाले अब जो नकली रामभक्त बन रहे हैं आज ’’बाबरी मस्जिद शहीदी’’की पीड़ा उजागर कर अब उन्हें हम नागनाथ कहें या साँंपनाथ कहें’’। यही दो मूंहापन है जो जनता में उजागर हो चुका है। कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स मीडिया विभाग के सदर ने सोनियाजी के इशारे पर जिस तरह बाबरी ढांचे को ध्वस्त करने पर उसे शहीदी करार दिया वह उनके छुपे हुए एजेंटे को उजागर करता है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविन्द मालू ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि राम मंदिर के शुभारंभ 22 जनवरी की तिथि जब से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बताई तब से कांग्रेस की गति साँप छछूँदर जैसी हो गई है, अब वे कभी तो नकली रामभक्त बनते है, कभी राम मंदिर के होर्डिंग को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत करते है और 30 अक्टूबर को गोली चली थी जिसमें 8 कारसेवकों का बलिदान हुआ 7 मौके पर 27 घायल हुए जिनमें से 12 और मृत्यु को प्राप्त हुए, लेकिन इन बलिदानियों पर शोक जताने की बजाय ’’बाबरी ढांचे को शहीदी बता रही कांग्रेस का असली चरित्र उजागर हो गया है। हम राम के होर्डिंग लगाते है, कांग्रेस टीपू सुल्तान और बाबर के होर्डिंग लगाए और खुलकर वोट बैंक की राजनीति करे, लेकिन सनातन व हिन्दू मानबिन्दुओं के साथ छल,कपट न करे देश का हर भारतीय इसका करारा जवाब देगा। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री नरेंद्र सलूजा, प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य श्री प्रेम व्यास मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!