आपका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी-रमेश मेंदोला

भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने माता बहनों एवं बेटियों की उतारी आरती
*आपके स्नेह के चंदन से मैं महक रहा हू-रमेश मेंदोला
माताएं-बहनें हमेशा भाइयों और बेटों की आरती उतारकर विजय का आशीर्वाद देती है, पर आज भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने सदियों पुरानी यह प्रथा बदल दी। मेंदोला ने भाई भतीजे और बेटे के रूप में अपने क्षेत्र की माताओं बहनों की दीपमाला से आरती उतारी और उन पर पुष्पवर्षा भी की । उनके इस अनूठे और आत्मीय व्यवहार से क्षेत्र की महिलाओं के चेहरे खुशी से चमक उठे। और उन्होने उन पर आशीर्वाद की वर्षा कर दीIआज मेंदोला ने आज वार्ड 24 में जनसंपर्क किया I उनके पहुंचने से पहले ही क्षेत्र के हर घर में माताएं बहने आरती का थाल सजाकर उनके स्वागत के लिए खड़ी थी। जैसे ही वे अपने लाड़ले विधायक की आरती करने लगी उन्होने बहुत विनम्रता से कहा कि इस बार आप नहीं आपका बेटा या भाई आपकी आरती करेंगा। उन्होने कहा कि आप सब मेरे लिए मातृ स्वरूपा हो और आपका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरा सबसे बड़ा संबल, मेरी ताकत और पूंजी है।
आज शरद पूर्णिमा है।इस अवसर पर सभी माता एवं बहनों को मेरा नमनI आज के दिन ही समुद्र मंथन से लक्ष्मी माता प्रकट हुई थी। हमारे लिए हमारी हर बहन लाड़ली लक्ष्मी है। मैं आप सभी को प्रणाम करता हू, मैं हर भाई से ये कहता हूं कि आज अपनी लक्ष्मी स्वरूप मां, दीदी, बेटी, भतीजी, भांजी और भाभी को प्रणाम करें उनसे आशीर्वाद लें।
जनसंपर्क के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे की एक नेता नहीं एक बेटा अपने परिवार से मिलने आया। इस दौरान क्षेत्र की माता एवं बहनों को भी देखकर यही प्रतित हो रहा है कि वो भी किसी नेता से नहीं बल्कि अपने बेटे और भाई से मिलकर उसे दुलार कर रही है। इतना ही नहीं जनसंपर्क के दौरान दादा दयालु भी नन्हे मुन्ने बच्चों को अपनी गोद में लेकर दुलार करते नजर आएI जैसे ही वार्ड वासियों को पता चला कि आज उनके लाडले प्रत्याशी दादा दयालु उनके क्षेत्र में जनसंपर्क करने आए थे तो पूरे वार्ड को पुष्प मालाओं एवं गुब्बारों से सजा दिया I एवं सैकड़ो माता एवं बहने अपने लाडले भैय्या के स्वागत के लिए हाथों में आरती की थाल एवं पुष्पमालय लिए कतार में खड़ी हो गई I जैसे ही दादा आए तो सभी ने दादा की आरती उतारी तो वही दादा ने भी अपनी लाडली माता बहन एवं बेटियों की आरती उतार कर विजयश्री का आशीर्वाद लियाI
जनसंपर्क के दौरान वार्ड 24 की जनता ने भी अपने लाडले भाई एवं बेटे का लड्डुओं से तुलादान कर जीत का आशीर्वाद दियाI
इस अवसर पर MIC सदस्य जीतू यादव ,
मंडल अध्यक्ष राहुल चौकसे , राजू सुनहरे , लक्की पटेल, राहुल ठाकुर, प्रफुल्ल सिंह राजपूत, हरीसिंग ठाकुर, कान्हा शाक्यवार, तारा मीना,पंडित संजीव चौरसिया, उज्जवल शेंडे, प्रभा चौधरी, प्रतीक चौहान, धर्मेंद्र यादव, रत्नेश कुवाल, राजेश चौहान, विमला सुनहरे, पप्पू ठाकुर, संदीप चौहनज़ नितेश वर्मा, प्रवीण होलकर, कुलदीप धावने, अमित बंसल, मनोज नानेरिया, प्रद्युमन पाल, विनीत जायसवाल, समेत सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद है