संजय शुक्ला को मिला जनसंपर्क में भारी समर्थन

इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला के द्वारा आज वार्ड क्रमांक 14 में जनसंपर्क किया गया । इस जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा उन्हें भारी समर्थन दिया गया ।
शुक्ला के द्वारा अपने जनसंपर्क की शुरुआत कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी के अंबिकापुरी एक्सटेंशन स्थित निवास से की गई । इसके बाद उन्होंने पूरा अंबिकापुरी एक्सटेंशन, अंबिकापुरी कॉलोनी, वेंकटेश नगर और सोमानी नगर में जनसंपर्क किया । इस दौरान बड़ी संख्या में आए क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा जोरदार समर्थन दिया गया । बड़ी संख्या में माताएं, बहने अपने घरों से निकाल कर आई और उन्होंने अपने इस लाडले बेटे तथा भाई को आशीर्वाद दिया ।
इस जनसंपर्क में प्रमुख रूप सेजनसंपर्क में पार्षद अनवर दस्तक, रफीक खान, प्रमोद द्विवेदी, मनजीत टुटेजा, विश्वास पांडे, सुधीर दवे, सचिन वैष्णव,
सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव, मनीष अजमेरा, पप्पी शुक्ला ,रवि कुमावत, रविंद्र मेहता, प्रशांत मिश्रा, अशोक शर्मा, नितिन शुक्ला, शुभम गुप्ता, बच्चा यादव, अंकुर यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।