विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

मरीमाता चौराहा पर किया गया ।
इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि आपकी मेहनत से 5 साल पहले मैं विधायक बना था। आप लोगों ने मुझे चुना इसी कारण में काम कर सका हूं। यह लड़ाई एक बेटे और नेता की है । लडाई बदमाशों की और बेटे की है । चंदा करने वालों और घर से लगाने वाले की है । पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है इस परिवार के दम पर चुनाव में जीतेगा तो बेटा ही। जब मैं कोरोना में मरने से नहीं डरा तो अब इनके साथ आने वाले गुंडो से क्या डरूंगा ? अपराधी को महामंडलेश्वर कहा जा रहा है । हमने बहुत काम किया है कि इतने बड़े नेता को चुनाव लड़ने के लिए यहां भेजा गया है । आज भाजपा प्रत्याशी कह रहे हैं कि मैं नशा बंद करवा दूंगा तो क्या पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री नशा बिकवा रहे हैं ? विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 को हमें क्षेत्र क्रमांक 2 बनने से बचाना है ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर यह स्पष्ट होता है कि संजय शुक्ला चुनाव जीत जाएंगे। वह विधायक हैं और विधायक रहेंगे । इस चुनाव में धरतीपुत्र का मुकाबला घमंडी पुत्र से है । इतिहास कहता है कि घमंड हमेशा टूटता है । किसी भी घमंडी का घमंड ज्यादा समय नहीं चला है। भाजपा का नेतृत्व भी चाहता है कि कैलाश विजयवर्गीय को निपटाना है इसलिए उन्हें चुनाव लड़ने यहां भेजा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा 18 साल से जनता के साथ छल, कपट और लूट की जा रही है । प्रदेश की जनता ने सरकार को चोरी होते हुए देखा है। ऐसा ही महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, अरुणाचल प्रदेश में भी किया गया । यही कारण है कि कर्नाटक की जनता ने इन्हें नकार दिया । वहां 40% कमीशन खोरी की सरकार थी और मध्य प्रदेश में 50% कमीशन की सरकार है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं इंदौर के प्रभारी महेंद्र जोशी ने कहा कि अक्सर राजनीति में यह आरोप लगता है कि आदमी खाली हाथ आता है और फिर जेब भरकर जाता है । हमारे विधायकों ने ऐसा नहीं किया । अपने घर से पैसा लगाकर जनता की सेवा की । संजय शुक्ला ने कोरोना के संक्रमण काल में जो काम किया है वह पूरे देश में किसी ने नहीं किया । उन्होंने जनप्रतिनिधि होने का धर्म निभाया है ।
प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि एक बार फिर दशहरा पास में आ रहा है । इस दिन तो रावण को मरना ही पड़ेगा भगवान राम का विजय जुलूस निकलेगा। इस क्षेत्र का राम संजय शुक्ला है। मिल मजदूर आज भी संघर्ष कर रहे हैं। क्षेत्र क्रमांक एक में जनता को राजनेता नहीं चाहिए, बेटा और सेवक चाहिए । संजय शुक्ला और सामने वाले प्रत्याशी का चेहरा देख लो तो फर्क समझ में आ जाएगा। प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बन रही है । क्षेत्र क्रमांक 1 से संजय शुक्ला ही जीतेगा । इस क्षेत्र में मेहमान आ गए हैं । अभी जो ताजा सर्वे आया है उसमें कांग्रेस की सरकार बहुत बहुमत से बन रही है। में भाजपा प्रत्याशी को सलाह दूंगा कि नामांकन मत भरना । मां भगवती की साधना आराधना के दिन चल रहे हैं कि यदि मेरी पूजा में असर हो तो मेरे भाई विजय बनाना ।
शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला ने कहा कि एक समय था जब भाजपा के बड़े-बड़े नेता स्वर्गीय विष्णु प्रसाद शुक्ला के पास आते थे और उनसे आग्रह करते थे कि एक बार हमारे क्षेत्र में आ जाओ तो चुनाव में माहौल बन जाएगा । आज मैं पूछता हूं कि तुम्हारा दो नंबर वालों का एक नंबर में क्या काम है ? घर का बिगड़ा हुआ बच्चा घर के समान को बेच देता है । वैसा ही काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं । आप संजय शुक्ला को एक वोट दोगे तो सेवा करने वाले चार लोग मिलेंगे ।
प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में घर परिवार के लोग भी एक दूसरे को सहयोग नहीं कर पा रहे थे । अस्पताल में भर्ती अपने पिता को देखने के लिए भी बेटा नहीं जा पा रहा था । उस समय पर संजय शुक्ला अस्पतालों में जाकर मरीजों की देखभाल कर रहे थे । इन मरीजों के लिए दवाई की व्यवस्था कर रहे थे । जिन लोगों की मौत हो गई थी उनकी अंतिम संस्कार में लगे हुए थे । चुनाव में सामने कौन है, यह मत देखो । हमारी जीत सुनिश्चित है । पूरे मध्य प्रदेश में एक भी विधायक ने इतनी बार ट्रेन भरकर ले जाकर नागरिकों को अयोध्या की यात्रा नहीं कराई है । इस समय कांग्रेस की सुनामी चल रही है । लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बन रही है ।
विधायक विशाल पटेल ने कहा कि पैराशूट से भाजपा ने प्रत्याशी भेजा है । अब आपको निश्चित करना है कि क्या आपको हेलीकॉप्टर में घूमने वाला व्यक्ति चाहिए या आपके बीच में रहने वाला संजय शुक्ला जैसा बेटा चाहिए जो ढूंढने से भी नहीं मिलेगा । एक भी व्यक्ति नहीं कह सकता है कि संजय शुक्ला ने उससे चंदा लिया है । वह जो भी करते हैं वह अपनी जेब से करते हैं । यह आपको तय करना है कि इस क्षेत्र में चंदे की दुकान खोलना है या सेवा करने वाले को चुनना है । इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है जब कांग्रेस में कोई अंतर विरोध नहीं है ।
महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा औझा ने कहा कि इस क्षेत्र के चुनाव पर पूरे देश की नजर है। प्रदेश की जनता 18 साल के कुशासन को समाप्त करने के लिए स्वयं चुनाव लड़ रही है । कैलाश जी बड़े नेता है वह लोगों के बचाने में कतराएंगे । बडे से बडे नेता का गुरुर जनता तोड देती है । महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारी मैं पूरे देश में मध्य प्रदेश नंबर एक पर है । पिछले सालों में 18 हजार युवाओं ने नौकरी नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार में आने पर युवाओं को 2 लाख नौकरी देगी।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि संजय शुक्ला एक हंसमुख व्यक्तित्व है जो की 16 घंटे से ज्यादा क्षेत्र की जनता के बीच में रहता है । संजय शुक्ला शेर है और रहेगा । इस क्षेत्र का विधायक है और रहेगा ।
शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने कहा कि असली और नकली का फर्क पहचानो संजय शुक्ला राजनीति करने नहीं आया है करने के बाद उन्होंने पूरे 5 साल का एक-एक दिन जनता के प्रति समर्पित किया है।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री ने कहा कि संजय शुक्ला ने 2018 में सभा क्षेत्र से एक रिश्ता जोड़ा था जो आज भी कायम है। एक विज्ञापन आता था पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें अपने संजय शुक्ला का 5 साल इस्तेमाल किया है कोरोना का संक्रमण काल हो या फिर कोई और समस्या का मौका हो । विधायक आपके बेटे और भाई के रूप में आपके बीच रहा है ।