भाजपा कार्यालय पर कलश स्थापना के साथ समिति सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी

भाजपा नगर चुनाव संचालन समिति गठित
इंदौर। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक के पूर्व उपस्थित सम्मानित वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही नवरात्रि के प्रथम दिवस के अवसर पर कलश की स्थापना कर चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई ।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नगर चुनाव संचालन समिति के संयोजक श्री बाबूसिंह रघुवंशी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में संचालन टोली अपने आप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी सभी पार्टी को विजय श्री दिलाने के उद्देश्य से तुरंत अपने अपने कार्यों में जुट जाएं ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि जीस टोली को जो व्यवस्था सौपी गई है वे आपस में कार्य योजना बनाकर कार्य को मूर्त रूप देना प्रारंभ करें साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क स्थापित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक बूथ पर 51% से ज्यादा मतदान कराने का लक्ष्य लें।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्ण मुरारी मोघे, वरिष्ठ नेता चुनाव संचालन समिति के नगर संयोजक श्री बाबू सिंह रघुवंशी नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री गोपी कृष्णा नेमा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया,श्रीमती अंजु माखीजा, प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू, श्री नरेंद्र सलूजा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन, आइडिए उपाध्यक्ष श्री गोलू शुक्ला, पूर्व महापौर श्रीमती उमा शशि शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।