विविध

घरेलू नौकर ही निकला शातिर चोर, जिसने विश्वासघात कर घर के सदस्यों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर दिया लाखो की नकबजनी को अंजाम।

आरोपी के कब्जे से घटना मे चोरी गए सोने के आभूषण, नगदी व अन्य दस्तावेज सहित कुल 1,80,000 रुपये का सामान किया पुलिस ने जप्त

करोल बाग क्षेत्र में घर में हुई नकबजनी की घटना का खुलासा कर, पुलिस थाना बाणगंगा ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इन्दौर शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र में हुई एक नकबजनी की घटना का खुलासा कर आरोपी को पकड़ कर उससे चोरी किया गया माश्रुक को जप्त करने में सफलता मिली है

आरोपी का आपराधिक घटनाक्रमः- घटना दिनांक 16.09.2023 को समय रात्री 07.00 से 11.00 बजे अज्ञात बदमाश ने फरियादी हिमांशु पिता अशोक कुमार कपूर के यहाँ थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत ए 3/308 करोल बाग इन्दौर से सोने के आभूषण,नगदी, क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड चोरी कर लिये थे । जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

थाना क्षेत्र में चोरी, नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री राम सनेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्री धैर्यशील येवले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक नीरज बिरथरे के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही हेतु लगाया गया।

थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा उक्त वारदात में पतारसी करते तस्दीक की गई की फरियादी का नौकर राहुलसिंह राजपुत निवासी कबीटखेडी इन्दौर घटना पश्चात से ही फरार है। जिस पर फरियादी मकान मालिक द्वारा भरोसा कर , घर से बाहर जाने के दौरान उसके जिम्मे अपना घर सौपा जाता था । जिसके द्वारा मालिक के साथ विश्वसघात कर उसका भरोसा तोड़ा जाकर घटना घटित की गई थी । संदेही नौकर की घटना के पश्चात लगातार तलाश करते आरोपी को एमआर 10 ब्रीज के पास से गिरफ्तार कर आरोपी से प्रकरण में चोरी किया गया मश्रुका 01 सोने की चैन, 01 सोने की अंगुठी, नगदी 40 हजार रुपये 01 आईफोन मोबाइल, फरियादी के आधार कार्ड कुल मश्रुका 1,80,000/-रूपये जप्त किया गया है। आरोपी से थाना क्षेत्र के अन्य संपत्ती संबंधी अपराधो के संबंध में पूछताछ कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक नीरज बिरथरे एवं उनकी टीम सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि शैलेन्द्र चौहान. प्र. आ. सौरभ बघेल, प्रआर शैलेन्द्र मीणा, प्र.आ. शेषपाल परिहार,आरक्षक नागेन्द्र पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!