बड़वाह। टैक्टर चालक ने करही थाने के दो जवानों पर पैसे वसूलने का लगाया आरोप…खरगोन एसपी को की शिकायत…
कपिल वर्मा बड़वाह | करही पुलिस थाने के दो जवानों पर ट्रैक्टर चालक ने रेत परिवहन करने के मामले में 60 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। आवेदक संजय सिटोले ने मंगलवार को एसपी कार्यालय खरगोन पहुंचकर लिखित शिकायत दी। इसमें उन्होंने बताया ग्राम सेमरला स्थित मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर को बीते दिन आई बाढ़ से काफी नुकसान पहुंचा था। मंदिर की ही मरम्मत के लिए मेरी टैक्टर-ट्रॉली से बालू रेत ग्राम कपास्थल घाट से सेमरला ला रहे थे। इसी दौरान रास्ते में करही थाने आए।में पदस्थ दो पुलिस जवान शैलेंद्र सोलंकी व मांगीलाल कनासे ने ट्रॉली में रेत भरी देखकर चालक से 60 हजार रुपए की मांग की। जवानों का कहना था 60 हजार रुपए दोगे तभी तुम्हें मौके से जाने देंगे अन्यथा तुम्हारा केस बना देंगे। डर के चलते चालक ने भी 60 हजार रुपए दे दिए। सिटोले ने दोनों पुलिस जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में करही थाना प्रभारी जेएस भास्कर से चर्चा करना चाही तो वह सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए।