गांधी जयंती पर मॉर्निंग योगा ग्रुप ने दो दिन चलाया स्वच्छता अभियान

सेंधवा।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती स्वच्छता पखवाड़ा घोषित किया है इसी के अंतर्गत सेंधवा में मॉर्निंग योगा ग्रुप के द्वारा 2 दिवसीय साफ सफाई का कार्य लायंस हर्बल गार्डन में किया जिसके तहत प्रथम दिन गार्डन के पेड़ पौधों की कटिंग गार्डन की सफाई की गई व् गाधी जयंती पर लायंस हर्बल गार्डन के पैसेज और बाहर के ग्राउंड की साफ सफाई की इस अवसर पर किन्नर समाज की प्रमुख अन्नू भुवा ने भी आज मार्निंग योगा ग्रुप के अभियान में हिस्सा लिया

इस अवसर पर मॉर्निंग योगा ग्रुप के सदस्य महेश सोनी रमेश पाल ,शीतल गांधी ,निलेश जैन ,इंडिया चौरसिया ,प्रतीक भावसार अशोक जी सकलेचा परेश सेठिया भीमराज पवार राम बहादुर यादव महेश ऐरन ईश्वर भाई, चंदू जोशी सुभाष सोलंकी मुलिया सेन साथ ही महिला सदस्यो यति वर्मा ,मनीषा चौरसिया , दीप्ति सोनी और अंतिम बाला शर्मा ,सहित सभी सदस्यो के द्वारा श्रम दान किया और गार्डन की साफ सफाई में अपना योग दान दिया।
