450 रूपये में गैस सिलेंडर के लिए इस तारिख तक करे आवेदन, क्या है अंतिम तारिख देखे
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहने करे 5 अक्टूबर तक आवेदन
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गैस सिलेण्डर रिफलिंग योजना के तहत 450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने हेतु पंजीयन के लिए अंतिम तारीख 5 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। पोर्टल को लेकर जो भी समस्या थी, उसे शासन द्वारा निराकरण कर दिया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एनसी मुवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार पंजीयन के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के कनेक्शन धारी उपभोक्ता एवं लाडली बहने जिनके नाम से कनेक्शन है, वह समग्र आईडी, मोबाइल नंबर एवं गैस कनेक्शन की आईडी के साथ अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत या नगर पालिका, नगर परिषद में स्थापित पंजीयन केंद्र पर पहुंच कर पंजीयन कराये। जिन हितग्राहियों के द्वारा पंजीयन नहीं करवाया जाएगा उनको योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा । इसलिए सभी पात्र हितग्राहियो से अपील है कि अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाकर समय सीमा में अवश्य पंजीयन अवश्य कराये अन्यथा योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा, शासन द्वारा पोर्टल पर गैस कनेक्शन एवं समग्र आईडी में नाम के अंतर की समस्या का निराकरण कर दिया गया है।