बड़वानी; गरीबों के पक्के मकान के सपने को पूरा किया है प्रधानमंत्री आवास योजना ने-केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/09-780x470.jpg)
बड़वानी से पीयूष पंडित। गरीब व्यक्ति के पास पक्का मकान नही होने से उन्हे सर्दी, गर्मी, बारिश सहित हर मौसम की मार को सहना पड़ता है। कई बुजुर्ग की तो उम्र पक्के मकान का सपना देखते हुए ही निकल गई। परन्तु गरीबों के पक्के मकान के सपने को पूरा किया है प्रधानमंत्री आवास योजना ने। योजनान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पक्के मकान के लिए राशि दी जाती है। जिससे कि गरीब व्यक्ति अपना पक्का बनाकर उसमे अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी के साथ जी सके।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते गुरूवार को आशाग्राम में कुष्ठ रोगियों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत बने हुए आवासों में हितग्राहियों के गृह प्रवेश के दौरान कही।
इस दौरान लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार जनहितैषी सरकार है, इसलिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिनका मुख्य उद्देश्य देशवासियों के जीवन स्तर को सुधारना है।
![](https://satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/06-1024x682.jpg)
अनेक विकास कार्यो का किया लोकार्पण
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने गुरूवार को आशाग्राम परिसर बड़वानी में 50 लाख रुपये की लागत से बने संजीवनी क्लिनिक, 30 लाख रुपये की लागत से डिपो परिसर में बने फायर स्टेशन, 10 लाख रुपये की लागत से बने आंनवाड़ी भवन तथा 45 लाख रुपये की लागत से 18 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, भाजपा महामंत्री श्री विक्रम चौहान, युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री अमित शर्मा, वार्ड पार्षद श्री मोहन बामनिया, आशाग्राम के सचिव डॉ. एसएन यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।