इंदौर में शुरू होगी एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया की तीन दिवसीय एनुअल नेशनल कांफ्रेंस
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0046.jpg)
इंदौर। मेडिकल हब के रूप में स्थापित हो चुके स्वच्छता के सिरमौर इंदौर में 29 सितंबर से एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया की 46वीं एनुअल नेशनल कांफ्रेंस – ACRSICON 2023 की शुरुआत होगी। 1अक्टूबर 2023 तक चलने वाली इस कांफ्रेंस का आयोजन इंदौर की जीआई प्रोक्टो सर्जन सोसाइटी द्वारा एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसआई) इंदौर सिटी चैप्टर के सहयोग से किया जा रहा है। रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित होने वाली इस ACRSICON 2023 का उद्घाटन असोसिएशन ऑफ़ सर्जन्स ऑफ़ इण्डिया के प्रेसिडेंट डॉ. संजय कुमार जैन द्वारा किया जाएगा, जहाँ कोलन और रेक्टल सर्जरी के क्षेत्र के देश भर से करीब 600 विशेषज्ञ सर्जन मौजूद रहेंगें।
कांफ्रेंस के प्रवक्ता डॉ अपूर्व चौधरी ने बताया “इस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्र में अनुभवी और कुशल सर्जन्स द्वारा कोलन और रेक्टल सर्जरी में अपने कठिन केसेस पर गेस्ट लेक्चर, महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत, विशेषज्ञों के साथ पैनल डिस्कशन, पोस्टर और रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन, लाइव ऑपरेटिव वर्कशॉप और हाल में हुई तकनीकी प्रगति पर सेमिनार आयोजित किये जायेंगे। कॉन्फ्रेस के पहले दिन रेक्टल के दौरान खान पान, बच्चों में रेक्टल प्रोलैप्स, ट्रॉमेटिक कोलोरेक्टल इज्युरी, पाइप तकनीक(पाइल पेक्सी तकनीक), पिलोनिडल डीसिज़ पर विशेषज्ञों द्वारा विचार एवं चर्चाएँ होंगी। ACRSICON 2023 का मुख्य आकर्षण लेजर, स्टेपलर, रोबोटिक्स और अन्य जैसी नई तकनीकों और उनके उपयोग पर हैण्ड ऑन वर्कशॉप है। ये वर्कशॉप इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि यह प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल स्किल और नॉलेज को बढ़ाएगी।”