खरगोनबड़वानीमालवा-निमाड़मुख्य खबरे
भीकनगांव से नंदा ब्राह्मणे, पानसेमल से श्याम बर्डे व राजपुर से अंतर सिंह पटेल
खरगोन से दिनेश गीते की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमे बडवानी जिले की पानसेमल सीट से श्याम बर्डे और राजपुर सीट से अंतर सिंह पटेल वहीं खरगोन जिले की भीकनगांव सीट से नंदा ब्राह्मणे को टिकट दिया गया है। वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है।