बड़वानी कलेेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अनंत चतुदर्शी पर निकलने वाली झाकियो के मार्ग का निरीक्षण
बड़वानी से पीयूष पंडित। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने सोमवार की शाम को 28 सितम्बर अर्थात अंनत चतुदर्शी पर्व पर बड़वानी शहर में निकलने वाली झाकियो के मार्ग का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने तिरछी पुलिया, झण्डा चौक, रणजीत चौक, एमजी मार्ग, मोटीमाता चौक, पाला बाजार, चंचल चौराहा, पाटी नाका एवं योगमाया चौराहा पर पहुंचकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में नगर पालिका सीएमओ एवं विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया ।
निरीक्षण के दौरान जुलूस मार्ग पर बिजली के लटकते हुये तारो के संबंध में विद्युत विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया कि निकलने वाली झाकियो की उचाई अधिक होती है । अतः कोई घटना एवं दुर्घटना न हो, इसके लिये लटकते हुये बिजली के तारो को व्यवस्थित किया जाये । नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि चल समारोह के दौरान साफ-सफाई, पेयजल की विशेष व्यवस्था हो तथा गणेश विसर्जन के लिये पुराना फिल्टर प्लाट पर एक कृत्रिम पुल बनाया जाये, जिसमें गोताखोर उपस्थित रहे, पूजन एवं श्रृंगार सामग्री को अलग कर गणेश जी का विसर्जन किया जाये । किसी स्थिति में कोई भी नागरिक पुल में उतरकर गणेश विसर्जन न करें यह सुनिश्चित किया ।
इस दौरान उनके साथ बड़वानी एसडीएम श्री शक्तिसिंह चौहान, एसडीओपी श्री दिनेशसिंह चौहान, नगर पालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे, तहसीलदार श्री जगदीश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी श्री बलदेव मुजाल्दा भी थे ।