बड़वानी; मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर रिफलिंग योजना के तहत बड़वानी शहर के वार्डाे में लगेंगे शिविर, देखे किस वार्ड में कब लगेगा शिविर
बड़वानी से पीयूष पंडित। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के निर्देशन में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर रिफलिंग योजना के तहत बड़वानी शहर के वार्डाे मे 26 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक नगर पालिका बड़वानी द्वारा शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
सीएमओ बड़वानी श्री केएस डुडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पंजीकृत बहनो को 450 रूपये मे गैस सिलेण्डर देने की योजनान्तर्गत बड़वानी शहर में दिनांकवार शिविरो का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि 26 सितम्बर को वार्ड क्रमांक 4 व 10 का शिविर सेंट मेरी स्कूल में, वार्ड 18 एवं 19 का शिविर चांदशाह मोहल्ला में, वार्ड क्रमांक 5 व 6 का शिविर कचहरी रोड में, वार्ड 7 एवं 16 का शिविर पालाबाजार में, वार्ड क्रमांक 20 व 21 का शिविर होली चौराहा में तथा वार्ड 2 एवं 22 का शिविर खदान मोहल्ला में, इसी प्रकार 27 सितम्बर को वार्ड क्रमांक 10 का शिविर सेगांव में, वार्ड क्रमांक 18 का शिविर पाटी नाका में, वार्ड 11 व 12 का शिविर दरगाह मैदान में, वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 का शिविर रोटरी स्कूल में, वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 का शिविर चंचल चौराहा, वार्ड क्रमांक 2 व 22 का शिविर चिरछी पुलिया में, 29 सितम्बर को वार्ड क्रमांक 1 व 3 का शिविर नवलपुरा में, वार्ड क्रमांक 23 एवं 24 का शिविर चुना भट्टी, वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 का शिविर आंगनवाडी में, वार्ड क्रमांक 8 व 9 का शिविर व्यायाम शाला में, वार्ड क्रमांक 15 व 17 का शिविर भारूड मोहल्ला में, वार्ड क्रमांक 13 व 14 का शिविर मायरिया चौक में, 30 सितम्बर को वार्ड क्रमांक 4 व 10 का शिविर सेंट मेरी स्कूल में, वार्ड 18 व 19 का शिविर चॉदशाह मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 5 व 6 का शिविर कचहरी रोड, वार्ड क्रमांक 7 व 16 का शिविर पालाबाजार, वार्ड क्रमांक 20 व 21 का शिविर होली चौराहा, वार्ड क्रमांक 2 व 22 का शिविर खदान मोहल्ला में,
2 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 10 का शिविर सेगांव में, वार्ड क्रमांक 18 का शिविर पाटी नाका, वार्ड 11 व 12 का शिविर दरगाह मैदान में, वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 का शिविर रोटरी स्कूल में, वार्ड क्रमांक 15 एवं 16 का शिविर चंचल चौराहा, वार्ड क्रमांक 2 व 22 का शिविर चिरछी पुलिया में, 3 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 1 व 3 का शिविर नवलपुरा में, वार्ड क्रमांक 23 व 24 का शिविर चुना भट्टी, वार्ड क्रमांक 11 व 12 का शिविर आंगनवाडी में, वार्ड क्रमांक 8 व 9 का शिविर व्यायाम शाला में, वार्ड क्रमांक 15 व 17 का शिविर भारूड मोहल्ला में, वार्ड क्रमांक 13 व 14 का शिविर मायरिया मोहल्ला में, 4 अक्टूबर को वार्ड क्रमांक 4 व 10 का शिविर सेंट मेंरी स्कूल में, वार्ड क्रमांक 18 व 19 का शिविर चॉदशाह मोहल्ला में, वार्ड क्रमांक 5 व 6 का शिविर कचहरी रोड में, वार्ड क्रमांक 7 व 16 का शिविर पाला बाजार में, वार्ड क्रमांक 20 व 21 का शिविर होली चौराहा में, वार्ड क्रमांक 2 व 22 का शिविर खदान मोहल्ला में आयोजित किया जायेगा ।