विविध

विभिन्न आर्टिस्टिक शैली में सिग्नेचर कर कलाकारों द्वारा वोट डालने की अपील

इंदौर।दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग का समापन रविवार को हुआ । आयोजक दीपक शर्मा ने बताया की क्रिएट स्टोरीज एनजीओ की इस प्रदर्शनी में 75 कलाकारों की 160 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थी एवं समापन पर कुछ आर्ट वर्कशॉप्स आयोजित हुई ।

समापन पर सीनियर आर्टिस्ट संगीता दवे के नेतृत्व मतदान की अपील आर्टिस्टिक शैली में की । एक कैनवास पर सभी कलाकारों ने अलग अलग आर्ट शैली में सिग्नेचर किआ और वोट के लिए अपील की एवं शपध ली मतदान करने की । साथ ही संतोष प्रजापति ने पॉटरी वर्कशॉप ली ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!