शहर में पहली बार मधुमेह के मरीजों के लिए दिलचस्प अंदाज में दो दिवसीय निःशुल्क डायबिटीज मेला 30 से
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमिर्ति जे.के. माहेश्वरी करेंगे शुभारंभ – मेले में हर श्रेणी के मधुमेह मरीजों के लिए उपयोगी जानकारियां
इंदौर, । शहर में पहली बार मधुमेह के हर तरह के नए-पुराने मरीजों के लिए 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर को ब्रिलएंट कन्वेंशन सेंटर पर निःशुल्क डायबिटीज मेला 2023 का आयोजन रखा गया है, जिसमें शुगर के मरीजों के लिए हर दृष्टि से उपयोगी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शुगर के सभी मरीजों के लिए प्रदर्शनी, कुकरी शो, हारमोन एवं हेल्थ की जानकारी देने वाले विवरण, पैरों की देखभाल, ‘कठपुतली शो ’ डायबिटीज रो झटको ’, शकर से टक्कर थिएटर, स्वस्थ आहार, स्वस्थ शरीर के अलावा शुगर के मरीजों के लिए टॉक शो, जीवन रक्षा शो, संतुलित आहार और ऐसे सभी विषय शामिल किए गए हैं, जो मधुमेह के मरीजों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
मेला आयोजक एवं शहर में मधुमेह चिकित्सकों की सूची में विशिष्ट स्थान बना चुके टोटल डायबिटीज हारमोन इंस्टीटयूट के निर्देशक डॉ. सुनील एम. जैन ने बताया कि पहली बार मधुमेह के मरीजों के लिए इस तरह का मेला इस उद्देश्य के साथ आयोजित किया जा रहा है कि शुगर के मरीजों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम का निवारण हो सके। शुगर ऐसी बीमारी है, जिसे लेकर कई तरह की भ्रांतिया सोशल मीडिया एवं अन्य प्राचर माध्यमो में व्याप्त है। इसके शिकार होकर मधुमेह के मरीज या तो अपनी बीमारी को और बढ़ा लेते हैं या दूसरी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। मधुमेह के मरीजों की जागरुकता के लिए पहली बार इतने व्यापक स्तर पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में शनिवार 30 सितम्बर को सुबह 11 बजे शुभारंभ के बाद ब्रिलएंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रांड हाल पर विशेषज्ञों के साथ टॉक शो का आयोजन होगा, जिसमें बीमारी की रोकथाम, बेहतर चिकित्सा और बीमारियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बातचीत होगी। इसी तरह जीवन रक्षा शो में बताया जाएगा कि हम किस तरह किसी का जीवन बचा सकते हैं। स्वच्छ शहर में स्वच्छ विचार शीर्षक कार्यक्रम में डायबीटीज की भ्रांतियों को लेकर कार्यक्रम होगा। एक अन्य कार्यक्रम हिट टारगेट में शिक्षाप्रद मनोरंजक गेम के जरिए डायबिटीज को समझाया जाएगा। इसी तरह जल से जीवन एक लाइट एवं साउंड शो होगा, जिसमें डायबिटीज के दौरान दवा एवं इंसूलिन के रोल को बेहतर तरीके से समझाने का प्रयास किया जाएगा। इसी मौके पर संतिलत आहार का पिरामिड भी प्रदर्शित किया जाएगा। रविवार को सायं 6 बजे युवा वर्ग के लिए डायबिटीज की रोकथाम और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण विषय पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा का खुला मंच भी होगा। इंसुलीन से लेकर उपचार की हर आधुनिक तकनीक का विवरण भी इस मेले में दिया जाएगा। पूरी तरह से निःशुल्क इस मेले का शुभारंभ 30 सितम्बर को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जस्टिस जे.के. माहेश्वरी सुबह 11 बजे करेंगे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
ब्रिलिएंट के लोअर ग्राउंड एक्जीबिशन एरिया में दोनों दिन मधुमेह के मरीजों के लिए अनेक तरह के पोस्टर युक्त प्रदर्शनी, कुकरी शो, जिसमें मिलेट्स से स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने तथा शरीर के हारमोंस और स्वास्थ्य की जानकारी, मधुमेह के मरीजों के पैरों की देखभाल कैसे की जाए, कठपुतली शो के माध्यम से डायबीजिट रो झटको ऐसा कार्यक्रम होगा, जिसमें डायबिटीज से जुड़ी भ्रांतियों का मनोरंजक ढंग से निवारण किया जाएगा। शकर से टक्कर थिएटर के माध्यम से एक फिल्म शो के जरिए डायबिटीज के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा। इसी तरह 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों का ग्रोथ चार्ट भी यहां बनाकर दिखाया जाएगा, ताकि पता चल सके कि आपके बच्चे का शारीरिक विकास सही है या नहीं। इसी तरह इंसुलीन को लेकर आधुनिक तकनीक पर भी एक कार्यक्रम होगा और स्वस्थ आहार, स्वस्थ शरीर कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञ बताएंगे कि आपके लिए सही आहार क्या होना चाहिए। दोनों दिन इस मेले में मधुमेह के मरीजों के लिए हर तरह का समाधान मिल सकेगा। विशेषकर रविवार को शाम 6 बजे एक ऐसा कार्यक्रम रखा गया है, जो युवाओं को डायबिटीज से बचाने के लिए काम आएगा। इसमें अनेक विशेषज्ञ युवाओं को बताएंगे कि डायबिटीज क रोकथाम के लिए वे किस तरह अपनी दिनचर्या, आहारचर्या आदि अपनाएं और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करने में भागीदार बने। यह संपूर्ण आयोजन निःशुल्क होगा। मेले में आने वाले सभी मरीजों एवं आगंतुकों की भी शुगर की निःशुल्क जांच की जाएगी।