![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG_20230924_163311-780x470.jpg)
रिपोर्टर शाहीद पठान
कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेड़ा ने की प्रेसवार्ता। विधायक मेड़ा ने बताया की प्रदेश में हो रहे आदिवासी, किसानों, सहित गरीब जनता पर अत्याचार और भाजपा सरकार के आंगवाडी नल जल घोटाला, आदिवासी जमीन घोटाला, पोषण आहार घोटाला, मिड डे मिल घोटाला, पटवारी घोटाला,कारम डैम सहित अन्य घोटालो और बेरोजगारी महंगाई से आम जनता को रूबरू करवाने के उद्देश्य से ये यात्रा निकाली जा रही है जिसमे प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता और उपस्थित रहेंगे, ये यात्रा कल 25 सितंबर को धरमपुरी विधानसभा में प्रवेश करेगी। जो एकलरा होते हुए धरमपुरी पहुंचेगी जहां जगह जगह यात्रा का स्वागत होगा और आम सभा होगी जिसके बाद यात्रा खलघाट होते हुए धामनोद पहुंचेगी जहां पर आम सभा होगी। प्रेस वार्ता के दौरान धरमपुरी ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, धामनोद ब्लॉक अध्यक्ष पवन जैसवाल, धरमपुरी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जियाउल हक, धामनोद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु पाटीदार,धामनोद नगर कांग्रेस अध्यक्ष विकास पटेल,रूपेश नायक, आकिब गोलू कुरेशी उपस्थित रहे!