विधानसभा क्षेत्र क्र 4 से जताई कमलनाथ के समक्ष टिकट की दावेदारी
राजा मांधवानी ने समर्थकों के साथ किया 5 किलोमीटर का पैदल मार्च
इंदौर । समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता राजा मांधवानी ने अपने समर्थकों के साथ कल 5 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च किया । इस पैदल मार्च के साथ गांधी भवन जाकर उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 से अपने टिकट की दावेदारी जताई ।
पिछले कई महीनो से समाज सेवा के क्षेत्र के बाद राजनीति के क्षेत्र में अपनी धमाकेदार एंट्री कर चुके राजा मांधवानी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क करने का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही विभिन्न समाज और धर्मगुरु के कार्यक्रमों में पहुंचकर वहां भी वे लोगों से मिल रहे हैं । बिना जोर – शोर और प्रचार के उनके द्वारा आम नागरिकों से मुलाकात करने उनके निवास के क्षेत्र के हालात की जानकारी लेने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की पहल कर रहे हैं । इसके साथ ही मांधवानी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में कांग्रेस के टिकट के लिए भी दावेदारी प्रस्तुत की जा रही है ।
अपनी इस दावेदारी को पुख्ता आधार देने के लिए कल राजा मांधवानी माणिक बाग रोड पर स्थित अपने कार्यालय से अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए गांधी भवन तक पहुंचे । करीब 5 किलोमीटर लंबे रास्ते को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पैदल चलते हुए ही पार किया । इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे । इन समर्थकों के हाथों में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 से कांग्रेस का टिकट राजा मांधवानी को देने के समर्थन में तख्तियां थी । मांधवानी ने गांधी भवन के कार्यक्रम के साथ ही कमलनाथ के सभी कार्यक्रमों में शिरकत की । इस दौरान इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पहुंचे नागरिकों के साथ मुलाकात की ।