खरगोन; सोते समय कुलर से टकराया पैर, करंट से युवक की मौत, छाया मातम

खरगोन से इसहाक पठान।
शहर के औरंगपुरा क्षेत्र में ठंडी हवा के लिए लगाया कुलर एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ है। युवक का पैर टच होते ही कुलर में फैले करंट ने उसे चपेट में ले लिया, देखते ही देखते युवक अचेत हो गया, जिसे परिजन अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को युवक का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार राहुल पिता बसंत अवसरे (29)की करंट लगने से मौत हुई है। मृतक के भाई जितेंद्र ने बताया कि उसका भाई मजदूरी करता है, बुधवार शाम जब घर लौटा तो गर्मी और उमस के चलते उसने कुलर चालू किया। कुलर चालू कर जब पलंग पर लेटा तो उसका पैर कुलर से टच हो गया और उसे करंट का झटका लगा जिसके बाद वह बेहोश हो गया। घर में खेल रहे बच्चों की जानकारी पर उसे अस्पताल लाए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र ने बताया वह अंजड़ रहता है, राहुल माता- पिता के साथ रहता था, माता- पिता बीमार रहते है राहुल ही परिवार का पालन- पोषण कर रहा था।