बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; खेलो एमपी यूथ गेम्स के प्रचार हेतु जिले में आई टॉर्च रिले, खेलों को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट मंत्री भी चले खिलाड़ियों के साथ

बड़वानी से पीयूष पंडित। प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के प्रचार-प्रसार हेतु टार्च रिले भोपाल से प्रारंभ होकर बड़वानी जिले में गुरुवार को पहुंची। इस टॉर्च रिले को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अपने हाथो में लेकर खिलाड़ियों के साथ चले। इस दौरान कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, जिला खेल अधिकारी श्री रूपसिंह कलेश सहित खिलाड़ी उपस्थित थे। जिला खेल अधिकारी श्री रूप सिंह कलेश ने बताया कि टॉर्च रिले कलेक्टर कार्यालय से कारंजा चौक, मोटी माता चौराहा, झण्डा चौक, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस होते हुऐ रणजीत क्लब में समापन होगा। इसके बाद टार्च रिले अलीराजपुर जिले के लिए प्रस्थान करेगी।