मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा कॉलेज में पोस्टर मेकिंग ,कार्टूनिंग,स्पाट पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिता संपन्न हुई

सेंधवा।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में अन्तर महाविद्यालयीन युवा उत्सव 2023-2024 में महाविद्यालय स्तर पर 22 विधाओं में पोस्टर मेकिंग ,कार्टूनिंग,स्पाट पेंटिंग , रंगोली , मेहंदी , प्रश्नमंच आदि प्रतियोगिता दिनांक 20 एवं 21 सितंबर को आयोजित हुई । पोस्टर में अल्ताफ राजावत ,कार्टूनिंग में प्रमोद चौहान,स्पाट पेंटिंग में भूरी पावरा, रंगोली में ललीता जाधव , प्रश्नमंच में अक्षय अखाड़े, राहुल किराड़े, तानसेन जमरे रहे हैं यह सभी विजेता प्रतिभागी जिला स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

जबकि मेहंदी काजल किराड़े संभाग स्तर पर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे । बची हुई विधा शनिवार को आयोजित होगी ।यह जानकारी युवा उत्सव प्रभारी प्रो अरुण सेनानी ने दी । शुक्रवार को जिला स्तरीय बेड़मिटन प्रतियोगिता आयोजित होगी । जिसमें जिले के महाविद्यालयों के टीमें हिस्सा लेंगी ।यह जानकारी क्रिड़ाधिकारी डॉ अविनाश वर्मा ने दी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!