बड़वाह। बड़वाह जनपद सीईओ ने सीसी रोड़ का किया निरीक्षण… रहवासियों ने बताई समस्या…

कपिल वर्मा बड़वाह। मंगलवार देर शाम जनपद सीईओ कंचना डोंगरे जनपद अधिकारियों के साथ बजरंग घाट पर 8 लाख रुपए की लागत से बन रहे सीसी रोड़ का निरीक्षण करने पहुंची। 150 मीटर के निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। बजरंग घाट के रहवासियों ने रोड़ के बनने को लेकर अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। रहवासियों ने बताया ठेकदार अपनी मनमर्जी से काम करता है किसी की नहीं सुनता। यह सड़क एक बारिश के बाद पहले जैसे हो जाएगी। इसके साथ ही कई जगहों पर रोड़ पर उतार चढ़ाव जैसी स्थिति बन रही है। जिसकी वजह से पानी रोड़ के बीच में आ जाता है। देर शाम होने के चलते सीईओ वहां से चले गए।

अगले दिन बुधवार को सब इंजिनियर शैलेंद्र सोहनी बजरंग घाट पहुंचे। उन्होंने वहां पर रोड़ के चल रहे काम को देखा। इसके साथ ही रोड़ बनाने की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए। सोहनी ने बताया रहवासियों ने बताया है कि बारिश का पानी रोड़ के बीच में आ जाता है। जिसे लेकर रोड़ के दोनों ओर नाली बनाने का बोला गया है।
