विविध
रवि गांधी श्री गणेशअलंकरण से सम्मानित हुए

इंदौर ।गुजरात फ्रंटियर बी.एस. एफ .के आय.जी श्री रवि गांधी को “राष्ट्र सेवा” के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा कार्यों हेतु मध्य प्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद ने श्री गणेश अलंकरण से सम्मानित किया। परिषद के प्रादेशिक अध्यक्ष आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक एवम् सदस्यों ने श्री गांधी को शाल,श्रीफल,उत्तरीय एवम् सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।श्री गांधी इंदौर मेंभी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है
सम्मान समारोह का श्रीगणेश वैदिक मंगलाचरन एवम गणेश वन्दना से हुआ।परिषद के प्रचार प्रमुख सोमेंद्र शास्त्री ने सम्मान पत्र का वाचन किया।कार्यक्रम में डॉक्टर प्रेमा गांधी को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवम् आभार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य शर्मा ने किया।चित्र सम्मान समारोह का। प्रचार प्रमुख,,मध्यप्रदेश ज्योतिष एवम् विद्वत परिषद।