विविध

शैल्बी में लाइव इको वर्कशॉप का हुआ आयोजन, कार्डियो लॉजिस्टों ने दिया इकोकार्डियोग्राफी का प्रशिक्षण

मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक जोशी ने बताया “इस वर्कशॉप में करीब 35 से अधिक डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टूडेंट मौजूद रहे

इंदौर, । शैल्बी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल इंदौर में हाल ही में इको वर्कशॉप 2023 का आयोजन किया गया, जहाँ शैल्बी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्टों ने इंदौर और इंदौर के आसपास के क्षेत्र के जनरल फिजिशियन को इकोकार्डियोग्राफी का प्रशिक्षण दिया और इसकी मदद से हार्ट के मरीजों के उन्नत इलाज की जानकारी दी। सुबह 9 बजे से शुरू हुई इस वर्कशॉप का मुख्य आकर्षण 5 लाइव इको लैब्स थे जहाँ एडवांस इको मशीन पर प्रशिक्षित कार्डियोलॉजिस्ट की टीम द्वारा जनरल फिजिशियन को हैंड ऑन प्रैक्टिस करवाई गई, इसके साथ साथ ही 9 बेसिक इको टॉक्स भी दिए गए जिसमें इकोकार्डियोग्राफी को बहुत ही सरलता से डॉक्टर्स को समझाया।

वर्कशॉप के ऑर्गनाइजर शैल्बी हॉस्पिटल इंदौर के इंस्टिट्यूट ऑफ़ कार्डियक साइंस के डायरेक्टर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सिद्धांत जैन ने इकोकार्डियोग्राफी के द्वारा किए जा रहे आधुनिक इलाज की जानकारी देते हुए कहा “मौजूदा समय में इकोकार्डियोग्राफी के क्षेत्र में काफी उन्नति हो चुकी है। इमेजिंग और 3डी इकोकार्डियोग्राफी जैसी नई प्रगति होने से इकोकार्डियोग्राफी के क्षेत्र में तेजी से नए अपडेट आए हैं एवं इसका लाभ मरीजों को हो रहा है। इसके माध्यम से हार्ट की पम्पिंग, स्ट्रक्चर आदि की जानकारी स्पष्ट रूप से मिल सकती है l डॉ सिद्धांत जैन ने कहा कि क्षेत्र में जनरल फिजिशियन सामान्यतः हार्ट के मरीजों को भी देखते है, उनको इको के बारे में उचित जानकारी होना चाहिए ताकि वो इकोकार्डियोग्राफी को समझ कर हायर सेण्टर भेजने से पहले मरीज का बेसिक ट्रीटमेंट कर सकें। हमारी इस वर्कशॉप का उद्देश्य क्षेत्र के फिजिशियन को इसके बारे में प्रशिक्षित करना था।”

वर्कशॉप को लेकर शैल्बी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक जोशी ने बताया “इस वर्कशॉप में करीब 35 से अधिक डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टूडेंट मौजूद रहे। इकोकार्डियोग्राफी से मरीज की स्थिति का पता लगाया जा सकता है, और समय पर उपचार मिलने से लम्बे समय में फायदा मिल सकता है। वर्कशॉप में मिली आधुनिक तकनीक की जानकारी का इस्तेमाल मरीजों के बेहतर इलाज में हो सकेगा। शैल्बी हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे हार्ट से जुड़ी विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज उपलब्ध है। जहां पिछले कई वर्षों से आधुनिक तकनीक से इलाज किया जा रहा है। शैल्बी हॉस्पिटल्स, इंदौर में एडवांस एन्जियोप्लास्टी की तकनीक जैसे रोटा एब्लेशन, IVUS, FFR एवं एडवांस हार्ट सर्जरी MICS, EVH जैसी सर्जरी विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक की जा रही है।”

वर्कशॉप में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सिद्धांत जैन के अलावा चीफ गेस्ट के रूप में श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप के गुप्ता, डॉ शिरीष अग्रवाल, डॉ मोहम्मद अली, डॉ हर्ष कानूनगो, एवं डॉ जय सिंह मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!