लादूनाथ आश्रम पर रातभर चला जम्मा जागरण – बाबा रामदेव, एवं महाप्रचंड आश्रम का किया श्रृंगार
‘खम्मा-खम्मा हो रूणीचा रा धणिया ’…

इंदौर,। माली मोहल्ला, एमओजी लाईन्स स्थित महाप्रचंड हनुमान मंदिर, संतश्री लादूनाथ महाराज गुरू आश्रम पर महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में बाबा रामदेव के जम्मा जागरण का दिव्य आयोजन अखंड ज्योत, महाआरती एवं राजस्थानी, निमाड़ी एवं मेवाड़ी भजनों की परंपरागत प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
जम्मा जगरण में पूरी रात राजस्थान एवं मालवा-निमाड़ के भजन गायक कमल प्रजापत, कृपाराम जाट, सचिन सुईवाल, सुमित सुईवाल ने अपनी भजनों की प्रस्तुतियों से भक्तों को भाव विभोर बनाए रखा। आश्रम परिवार के रामचंद्र मंडावरा, रामलाल साभरवाल, रोहित सियोटा, बाबूलाल जैन, विजय अग्रवाल आदि ने सभी भक्तों और गायकों का स्वागत किया। आश्रम के महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में बाबा रामदेव की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर आरती के साथ जम्मा जागरण का शुभारंभ हुआ। आश्रम के पुजारी योगेश सुईवाल ने पूरी रात बाबा का जम्मा जगाया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस अवसर पर परंपरागत अखंड ज्योत की साक्षी में ‘खम्मा-खम्मा हो रूणीचा रा धणिया…, सुगना बाई करे पुकार, पीछम घरासू म्हारा पीरजी पधारिया…, हालो हरजी देवरे…, थाने तो ध्यावे मारवाड़ अणे आखी गुजरात…’, ‘बाबा आपरी जय बोलां…’, ‘अरज सुनो अजमाल जी रामा…’ ‘भादुड़ी री दूज रो चंदा करे प्रकास’…एवं ‘राम नाम का खरा खजीना’… ‘रूणीचा में उड़े रे गुलाल…’ जैसे लोकप्रिय लोकगीतों सहित बाबा रामदेव की आराधना में अनेक भजन प्रस्तुत किए गए । पूरी रात ज्योत जलने तक यह जम्मा जागरण चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। इस मौके पर बाबा रामदेव एवं लादूनाथ महाराज की प्रतिमाओं का आकर्षक पुष्प श्रृंगार तथा आश्रम भवन पर मनोहारी पुष्प एवं विद्युत सज्जा आकर्षण का केन्द्र बनी।