ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली इलेक्ट्रिक समान बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर की छापामार कार्यवाही ।
Anchor, Polycab, Havells कंपनी के नाम से हुबहू नकली इलेक्ट्रिक समान सस्ते दामों में बेच रहे थे आरोपी
✓शासन को राजस्व की हानि पंहुचाने के साथ ही आम लोगों को भी छल रहे थे आरोपी।
✓क्राइम ब्रांच एवं थाना लसूडिया की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
✓आरोपीयो के कब्जे से Anchor, Polycab, Havells कंपनी के 1mm के 50 बंडल, 1.5mm के 31 बंडल, 2.5mm के 17 बंडल,4mm के 09 बंडल वायर्स एवं पेंटा रेगुलेटर 04 बॉक्स(प्रत्येक में 19 नग) 02 डमी बॉक्स(प्रत्येक में 48 नग) (कीमत करीब 2 लाख 50 हजार) जप्त।
इंदौर कमिश्नरेट में आमजन के साथ धोखा–धडी कर ब्रांडेड कंपनी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर नकली समान बेचने वाले आरोपियों की जानकारी निकलकर उनके विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में *क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को सूचना प्राप्त हुई की Anchor, Polycab, Havells कंपनी का दुरुपयोग कर प्रतिरूपण करते हुए हुबहू नकली इलेक्ट्रिक समान लसूडिया क्षेत्र में कुछ व्यक्ति सस्ते दामों में बेच रहे है, जिससे ना सिर्फ कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है जबकि इलेक्ट्रिक समान की गुणवत्ता खराब होने से स्मान्धित निर्माता कम्पनियों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है और इस प्रकार से बिक्री करने से शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है साथ ही आमलोगों के साथ छल किया जा रहा है।*
सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना लसुड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए लसूडिया क्षेत्र के हरे कृष्ण विहार निपनिया रोड इंदौर पर दबिश दी और आरोपी (1). नरेंद्र बिरडा निवासी हरे कृष्ण विहार निपनिया रोड इंदौर, (2). बबलू भाटी निवासी हरे कृष्ण विहार निपनिया रोड इंदौर को पकड़ा, जिनके द्वारा Anchor, Polycab, Havells कंपनी का दुरुपयोग कर नकली इलेक्ट्रिक समान बाजारों में सस्ते दामों पर बिक्री कर शासन को राजस्व की हानी पहुंचाते हुए अवैध लाभ अर्जित किया जाना कबूला।
आरोपियों से पूछताछ करते बताया की दोनो आरोपी राजस्थान के नागोर जिले के मूल निवासी है, जो इंदौर शहर में हरे कृष्ण विहार निपनिया रोड इंदौर में किराए के घर में रहते हुए, दिल्ली से ट्रांसपोर्ट के जरिए ब्रांडेड कंपनी के नाम एवं हुबहू दिखने वाले नकली इलेक्ट्रिक समान मंगवाकर इंदौर शहर के सियागंज क्षेत्र की दुकानों के माध्यम से सस्ते में बिक्री करना कबूला।
दोनो आरोपीयो के कब्जे से Anchor, Polycab, Havells कंपनी के 1mm के 50 बंडल, 1.5mm के 31 बंडल, 2.5mm के 17 बंडल,4mm के 09 बंडल वायर्स एवं पेंटा रेगुलेटर 04 बॉक्स(प्रत्येक में 19 नग) 02 डमी बॉक्स(प्रत्येक में 48 नग) जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना लसूडिया में अपराध धारा 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।