विविध
उत्सव, पांडाल में वैध कनेक्शन से ही बिजली उपयोग करे

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहे गणेशोत्सव एवं अक्टूबर में होने वाले नवरात्रि महोत्सव के आयोजकों से वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली उपयोग की अपील की है। कंपनी ने कहा कि अवैध रूप से बिजली उपयोग गैर कानूनी है। साथ ही ऐसी गतिविधियों से स्पार्क होने, करंट लगने व अन्य तरीके के हादसे का डर बना रहता हैं। बिजली कंपनी ने आयोजकों से वैध कनेक्शन से उत्सव मनाने की अपील की है, ताकि खुशियों के त्योहार पर कोई परेशानी या विपरीत परिस्थिति निर्मित न हो।