आचार्य सुधांशुजी महाराज रविवार को आएंगे- भक्ति सत्संग कार्यक्रम होगा

आचार्य सुधांशुजी महाराज रविवार को आएंगे- भक्ति सत्संग कार्यक्रम होगा
इंदौर,। विश्व जागृति मिशन के संस्थापक एवं लोक विख्यात संत आचार्य श्री सुधांशुजी महाराज रविवार 17 सितम्बर को इंदौर आएंगे। वे विमान से आगमन के बाद विमानतल के सामने स्थित उद्यान में मिशन के इंदौर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं सेवादारों से भेंट एवं दर्शन के बाद सायं 4 से 7.30 बजे तक राऊ एमराल्ड हाईट्स स्कूल के सभागृह में अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा भी करेंगे। मिशन के इंदौर मंडल के प्रधान राजेन्द्र अग्रवाल, कृष्णमुरारी शर्मा एवं दिलीप बड़ोले ने बताया कि आचार्य सुधांशुजी महाराज रविवार को रात्रि विश्राम इंदौर में ही करेंगे और अगले दिन सुबह 18 सितम्बर को सुबह ओंकारेश्वर के लिए प्रस्थित हो जाएंगे। लंबे अंतराल के बाद पूज्य सुधांशुजी महाराज के इंदौर आगमन के समाचार से भक्तों में व्यापक प्रसन्नता और उत्साह का वातावरण बना हुआ है। रविवार को होने वाले भक्ति सत्संग कार्यक्रम की जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।