विविध
गीता भवन में नेमिषारण्य से पधारे स्वामी पुरुषोत्तमानंद के चातु र्मासिक प्रवचन शुरू

इंदौर। गीता भवन में चल रहे चातुर्मास अनुष्ठान के तीसरे चरण में नेमिषारण्य से पधारे स्वामी पुरुषोत्तमानंद सरस्वती के प्रवचन प्रारंभ हो गए हैं। इसके पूर्व पहले माह स्वामी प्रणवानंद सरस्वती एवं दूसरे माह गोधरा गुजरात से पधारी साध्वी परमानंदा सरस्वती के प्रवचन हो चुके हैं।
गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने बताया कि स्वामी पुरुषोत्तमानंद सरस्वती भाद्रपद मास में प्रतिदिन सुबह 9 से 10.30 बजे तक एवं सायं 5 से 6.30 बजे तक उपनिषद एवं वेदांत पर अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। प्रवचन शुभारंभ के अवसर पर माहेश्वरी मारवाड़ी प्रगति मंडल की ओर से व्यासपीठ का पूजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने महाराजश्री का स्वागत किया।